पाकिस्तान की जीत ने फंसा दिया पॉइंट टेबल का गणित, टॉप-4 टीमें फिर से टेंशन में, बांग्लादेश का सफर खत्म

ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर मैच के परिणाम के बाद पॉइंट टेबल में उठापटक मची हुई है। मैच में हार-जीत से टीमों का समीकरण तेजी के साथ बदल रहा है। कल तक अफगानिस्तान की टीम टॉप-4 का दावा ठोक रही थी, तो एक बार फिर से यहां तस्वीर बदली है और अब पाकिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के बाद बाबर सेना ने भी अपनी उम्मीदों को कायम रखते हुए बाकी टीमों को फिर से टेंशन में डाल दिया है।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर रखी अपनी उम्मीदें कायम, बांग्लादेश बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को अपने आपको बनाए रखने के लिए हर हार में जीत की जरूरत थी। ऐसे में उन्होंने यहां बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल के आसार अभी भी बनाए रखे हैं। जहां उन्होंनें 7वें मैच में तीसरी जीत दर्ज कर फिर से 5वां स्थान हासिल कर लिया है। पाकिस्तान के अब 7 मैच में 6 अंक हैं और वो -0.024 की रनरेट के साथ दम भर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश को अपने 7वें मैच में छठी हार मिली है और वो अब पूरी तरह से सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुके हैं।

ICC WC 2023
Fakhar Zaman (Source_Twitter)

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Point Table: अफगानिस्तान की श्रीलंका पर जीत के बाद पॉइंट टेबल में आया ट्विस्ट, अब बिगड़ सकता है टॉप-4 टीमों का समीकरण

पाकिस्तान की जीत से अफगान टीम चिंतित, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी हैं टेंशन में

अफगानिस्तान ने सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को हराया था, जिसके बाद उन्होंने 3 जीत से 6 अंक लेकर अपनी स्थिति में सुधार किया था। लेकिन अब पाकिस्तान ने उन्हें 5वें स्थान से बेदखल कर दिया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने जीत दर्ज कर टॉप-4 में मौजूद तीसरे स्थान वाली टीम न्यूजीलैंड और चौथे स्थान वाली टीम ऑस्ट्रेलिया को भी हल्का सा टेंशन दे दिया है। अभी न्यूजीलैंड की टीम अपने 6 मैच में 4 जीत से 8 अंकों के साथ +1.232 की नेट रनरेट लेकर तीसरे पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया +0.970 की नेट रनरेट के साथ 6 मैच में 8 अंक के लेकर चौथे नंबर पर है।

टीम इंडिया ने रख दिया है सेमीफाइनल में कदम, दक्षिण अफ्रीका भी मजबूत दावेदार

रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए लगभग अपने कदम रख दिए हैं। उन्होंने अपने 6 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ +1.402 की नेट रनरेट के साथ बादशाहत बनाए हुए हैं। तो इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है। प्रोटियाज ने 6 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ +2.032 की नेट रनरेट कर ली है। इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो छठे पायदान पर अफगानिस्तान की टीम है, 7वें पर श्रीलंका, 8वें पर नीदरलैंड और 9वें पर बांग्लादेश तो वहीं इंग्लैंड आखिरी स्थान पर है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं. टीम मैच जीत हार नेट रनरेट अंक
1. भारत 6 6 0 +1.402 12
2. दक्षिण अफ्रीका 6 5 1 +2.032 10
3. न्यूजीलैंड 6 4 2 +1.232 8
4. ऑस्ट्रेलिया 6 4 2 +0.970 8
5. पाकिस्तान 7 3 4 -0.024 6
6. अफगानिस्तान 6 3 3 -0.718 6
7. श्रीलंका 6 2 4 -0.275 4
8. नीदरलैंड 6 2 4 -1.277 4
9. बांग्लादेश 7 1 6 -1.446 2
10. इंग्लैंड 6 1 5 -1.652 2

Leave a Comment